पाकुड़: पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू पाकुड़ में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे (BJP leader Hemlal Murmu participated in CM program). कार्यक्रम में भाजपा नेता के पहुंचते ही भाजपा एवं झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि हेमलाल मुर्मू फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापस जाएंगे.
ये भी पढ़ें: घोर नक्सल प्रभावित इलाके में 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम', अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन
हेमलाल मुर्मू ने क्या कहा: भाजपा एवं झामुमो के कई नेता दबे जुबान हेमलाल मुर्मू को लेकर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू ने बताया कि हमें प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था और हम आये हैं. झामुमो में वापसी को लेकर हेमलाल ने कहा कि अभी ऐसा कोई विचार नहीं है, जब होगा तो जबरदस्त विस्फोट हो जाएगा. पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी और दिनेश विलियम मरांडी मौजूद हैं. हेमलाल मुर्मू पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर चर्चा जोरों है लेकिन, हेमलाल झामुमो में जाएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
सीएम ने दी करोड़ों की सौगात: मालूम हो पाकुड़ में 9 नवंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है (Sarkar Aapke Dwar in Pakur). कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत के साथ कई मंत्री-विधायक ने शिरकत की है. इस बीच भाजपा नेता के कार्यक्रम में पहुंचने से चर्चा का बाजार गर्म है. मुख्यमंत्री ने यहां करीब 500 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.