ETV Bharat / state

Pakur Police Action: पाकुड़ में बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त - मुफस्सिल थाना

बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य पाकुड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान यह सफलता मिली है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक भी जब्त किया है, जिसे आरोपी ने कुछ दिन पूर्व ही शहर से चोरी की थी. वहीं पूछताछ के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली भी जानकारी मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-March-2023/jh-pak-02-chor-bike-photo-dry-10024_19032023183432_1903f_1679231072_43.jpg
Bike Thief Gang Member Arrested In Pakur
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:11 PM IST

पाकुड़: नगर थाना की पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर ली है. वहीं पुलिस की पूछताछ में शख्स बाइक चोर गिरोह का सदस्य निकला. उसने बताया कि शहरी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी से उसने कुछ दिन पूर्व बाइक की चोरी की थी. बाइक चोरी के आरोपी का नाम डालिम शेख है. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने और भी कई गहरे राज उगले हैं.

ये भी पढे़ं-Gang Rape in Pakur: पाकुड़ में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 10 में से चार गिरफ्तार

मौलाना चौक के समीप चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलताः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकुड़ में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह में शामिल चोर हटिया, डेली मार्केट, टोला-मोहल्ला से बाइक चोरी कर उसकी बिक्री करते हैं. इस चोर गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी. इसी दौरान रविवार को नगर थाना क्षेत्र के मौलाना चौक के निकट एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली.

भागने का प्रयास कर रहा था आरोपी, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ाः पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक चालक को रोका और कागजात की मांग की तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा. पकड़े गए बाइक चोर ने पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरोह के कई अन्य सदस्यों का नाम बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गिरोह के अन्य दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीः इस संबंध में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डालिम शेख मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकरबोना गांव निवासी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 51/23 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह में अन्य दो सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मार्च में पुलिस ने चोरी की कुल पांच बाइक और एक ई-रिक्शा जब्त किया है. साथ ही चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पाकुड़: नगर थाना की पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर ली है. वहीं पुलिस की पूछताछ में शख्स बाइक चोर गिरोह का सदस्य निकला. उसने बताया कि शहरी क्षेत्र के अन्नपूर्णा कॉलोनी से उसने कुछ दिन पूर्व बाइक की चोरी की थी. बाइक चोरी के आरोपी का नाम डालिम शेख है. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने और भी कई गहरे राज उगले हैं.

ये भी पढे़ं-Gang Rape in Pakur: पाकुड़ में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 10 में से चार गिरफ्तार

मौलाना चौक के समीप चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलताः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकुड़ में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह में शामिल चोर हटिया, डेली मार्केट, टोला-मोहल्ला से बाइक चोरी कर उसकी बिक्री करते हैं. इस चोर गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी. इसी दौरान रविवार को नगर थाना क्षेत्र के मौलाना चौक के निकट एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली.

भागने का प्रयास कर रहा था आरोपी, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ाः पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक चालक को रोका और कागजात की मांग की तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा. पकड़े गए बाइक चोर ने पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरोह के कई अन्य सदस्यों का नाम बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गिरोह के अन्य दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीः इस संबंध में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डालिम शेख मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकरबोना गांव निवासी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 51/23 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह में अन्य दो सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मार्च में पुलिस ने चोरी की कुल पांच बाइक और एक ई-रिक्शा जब्त किया है. साथ ही चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.