पाकुड़: जिले के नगर क्षेत्र में ऐसा मुहल्ला भी है जहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं. वह मोहल्ला है वार्ड संख्या तीन का छोटी अलीगंज के नीचे टोला. इस मुहल्ले में 100 घर हैं और इन घरों में रहने वाले लोगों को पीने का पानी और मुहल्ले से बाजार तक आने जाने के लिए एक अदद सड़क तक मुहैया नहीं कराई गई है. मोहल्ले के लोग जान जोखिम में डालकर आज भी बांस के सहारे बिजली का तार अपने घरों तक ले जाते हैं.
बीते पांच साल से मोहल्ले के लोग सड़क, पानी के लिए नगर परिषद का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनकी कोई सुन ही नहीं रहा है. फलस्वरूप मोहल्ले के लोग अब आंदोलन के लिए गोलबंद होने लगे हैं. उनका कहना है कि नगर परिषद के कर्मी इस वार्ड के सभी से होल्डिंग टेक्स समय पर जरूर लेते हैं पर सुविधा के नाम पर कुछ भी मुहैया नहीं कराया जाता है.
ये भी देखें- सरायकेला: औद्योगिक मंदी से जूझ रहे व्यवसायी और उद्यमियों ने कहा- राहत पैकेज नहीं बजट में चमत्कारी पैकेज चाहिए
वहीं, इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर का कहना है कि इन समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया गया है और इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जहां तक बिजली खंभे की बात है, इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी जाएगी और खंभा लगवाने के कार्य कराया जाएगा और जल्द ही पाइप लाइन के जरिए पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.