पाकुड़: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. कोरोना संक्रमण की चपेट में सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि शहरी इलाके भी आ रहे हैं. पाकुड़ जिला मुख्यालय में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी और अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद बैंक का कामकाज ठप हो गया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने बिगाड़ी छोटे दुकानदारों की अर्थव्यवस्था, कर्ज में डूबे व्यवसायी
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. एक बैंक अधिकारी के मुताबिक यहां तैनात सुरक्षा गार्ड की तबीयत बिगड़ गयी थी और संदेह होने पर बैंक के सभी अधिकारी और कर्मियों ने अपना कोरोना संक्रमण जांच कराया.
जांच के दौरान एक अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारी और कर्मी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक के अंदर और बाहर के परिसर को मीरा फॉउंडेशन की तरफ से सेनेटाइज कराने का काम किया गया. बैंक में मौजूद कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामानों को भी सेनेटाइज किया गया. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अन्य कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.