ETV Bharat / state

सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे पूजा, डीआईजी ने लोगों से की सहयोग की अपील - श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक

कोरोना के मद्देनजर सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) और बासुकीनाथ मंदिर (Basukinath Temple) में आम भक्तों के पूजा अर्चना पर रोक लगा दी गई है. सुल्तानगंज से देवघर के बीच की कांवर यात्रा और श्रावणी मेला (Shravani Mela) का आयोजन लगातार दूसरे साल भी नहीं हो पाएगा. डीआईजी मणिलाल मंडल (DIG Manilal Mandal) ने श्रद्धालुओं से दोनों मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए नहीं आने की अपील की है.

ETV Bharat
बासुकीनाथ मंदिर
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 8:29 PM IST

पाकुड़: कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के ओर से जारी गाइडलाइन के तहत इस बार सावन में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) और बासुकीनाथ मंदिर (Basukinath Temple) में पूजा अर्चना नहीं कर पाएंगे. सरकार ने देवघर और दुमका जिले के प्रसिद्ध इन शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढे़ं: देवघर में श्रावणी मेला और कांवर यात्रा को मंजूरी नहीं, फिर भी लगेगी एक हजार पुलिसवालों की ड्यूटी, जानिए क्यों

मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर कार्यालय का निरीक्षण करने संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल पहुंचे थे. डीआईजी ने अपराध नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी ली और कमियों में सुधार लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'विधि व्यवस्था बनी रहे और कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हो, इसलिए श्रद्धालु इन दोनों प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए न आएं'.

देखें पूरी खबर

डीआईजी की लोगों से अपील

डीआईजी ने पत्रकारों को बताया कि सरकार के लिए गए इस फैसले का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. डीआइजी ने श्रद्धालुओं से सरकार के निर्देश को अमल करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. डीआईजी ने खासकर झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों से इन दोनों मंदिरों में पूजा अर्चना करने नहीं आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ने से कोरोना की स्थिति भयावह हो सकती है.

इसे भी पढे़ं: आर्थिक तंगी में दुकानदार और पुजारी, बासुकीनाथ मंदिर बंद रहने से बढ़ी मुश्किल

श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक

सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर के बीच की कांवर यात्रा और श्रावणी मेला का आयोजन लगातार दूसरे साल भी नहीं हो पाएगा. पिछले साल भी कोरोना के कारण कांवर यात्रा और श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पाया था. कोरोना गाइडलाइंस के तहत इस बार भी राज्य सरकार मंदिरों में आमलोगों की पूजा अर्चना और मेला पर रोक लगा दी गई है.

पाकुड़: कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के ओर से जारी गाइडलाइन के तहत इस बार सावन में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) और बासुकीनाथ मंदिर (Basukinath Temple) में पूजा अर्चना नहीं कर पाएंगे. सरकार ने देवघर और दुमका जिले के प्रसिद्ध इन शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढे़ं: देवघर में श्रावणी मेला और कांवर यात्रा को मंजूरी नहीं, फिर भी लगेगी एक हजार पुलिसवालों की ड्यूटी, जानिए क्यों

मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर कार्यालय का निरीक्षण करने संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल पहुंचे थे. डीआईजी ने अपराध नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी ली और कमियों में सुधार लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'विधि व्यवस्था बनी रहे और कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हो, इसलिए श्रद्धालु इन दोनों प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए न आएं'.

देखें पूरी खबर

डीआईजी की लोगों से अपील

डीआईजी ने पत्रकारों को बताया कि सरकार के लिए गए इस फैसले का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. डीआइजी ने श्रद्धालुओं से सरकार के निर्देश को अमल करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. डीआईजी ने खासकर झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों से इन दोनों मंदिरों में पूजा अर्चना करने नहीं आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ने से कोरोना की स्थिति भयावह हो सकती है.

इसे भी पढे़ं: आर्थिक तंगी में दुकानदार और पुजारी, बासुकीनाथ मंदिर बंद रहने से बढ़ी मुश्किल

श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक

सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर के बीच की कांवर यात्रा और श्रावणी मेला का आयोजन लगातार दूसरे साल भी नहीं हो पाएगा. पिछले साल भी कोरोना के कारण कांवर यात्रा और श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पाया था. कोरोना गाइडलाइंस के तहत इस बार भी राज्य सरकार मंदिरों में आमलोगों की पूजा अर्चना और मेला पर रोक लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.