पाकुड़: जिले के मालपहाड़ी धुलियान मुख्य सड़क का हाल काफी खराब हो चुका है. इस सड़क में आने जाने वाले वाहनों के चालक अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं, फिर भी शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
प्रशासन का ध्यान नहीं
शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहरी क्षेत्र के प्यादापुर के पास एक बाइपास पुल का निर्माण कराया गया, ताकि पत्थर, बालू के अलावे अन्य भारी वाहन का आवागमन हो सके. यह पुल वर्षों पूर्व बनाया गया और इसकी मरम्मती को लेकर न तो नगर परिषद और न ही प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया.
पुल में कई गड्ढे
इस पुल में कई गड्ढे उभर आए. आज तो हाल ऐसा बन गया है कि छोटे वाहनों का आना जाना तो दूर बड़े वाहन भी इस रास्ते से पर जाने से चालक डरते हैं. पर पेट की भूख मिटाने के कारण वाहन चालक जान हथेली में लेकर अपने वाहनों को ले जाते हैं और इन्हें दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ता है.
लोगों में आक्रोश
सोमवार को इस पुल के रास्ते से प्याज लेकर गुजर रहे एक वाहन का डाला खुलकर अलग हो गया और चालक और खलासी बाल-बाल बच गए. जिस कारण सड़क जाम भी हो गया. सड़क की स्थिति खराब रहने को लेकर वाहन चालकों में शासन प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश भी देखा गया.
ये भी पढ़ें- वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प , कई घायल
मरम्मती करवाई जाएगी
बाइपास सड़क के हाल खराब रहने को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा हुई है. निर्णय लिया गया है कि इसे पथ प्रमंडल विभाग को हैंडओवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सड़क की मरम्मती कराने के लिए कार्यपालक अभियंता से इस्टीमेट मांगा गया है और इस्टीमेट मिलते ही इस पुल की मरम्मती करवाई जाएगी.