ETV Bharat / state

पाकुड़ः बाबूलाल मरांडी ने की चुनावी सभा, कहा- रघुवर सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट - जेवीएम प्रत्याशी रसका हेंब्रम

लिट्टीपाड़ा के नावाडीह में जेवीएम प्रत्याशी रसका हेंब्रम के पक्ष में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला.

Political news of Jharkhand, jharkhand election 2019 news, jharkhand election news today, Jharkhand Assembly Election, Pakur Assembly seat, JVM candidates Raska Hembram, Babulal Marandi, Babulal Marandi news, pakur Assembly Seat, झारखंड विधानसभा चुनाव, बाबूलाल मरांडी की खबर, पाकुड़ विधानसभा सीट, जेवीएम प्रत्याशी रसका हेंब्रम, बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:32 PM IST

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा के नावाडीह में जेवीएम प्रत्याशी रसका हेंब्रम के पक्ष में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्रहोंने कहा कि रघुवर शासनकाल में लाखों गरीबों का राशन कार्ड छिन लिया गया तो लाखों लोगों को पेंशन से वंचित किया गया. 50 सीट पर अब तक चुनाव हो गए हैं और तीस सीटों पर हमारी जीत होगी. गरीबों को उनका हक कैसे मिलता है यह हम करके दिखाएंगे. आप राज्य में जेवीएम की सरकार बनाएं.

देखें पूरी खबर

'बेरोजगारों को रोजगार देने का काम होगा'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांच साल के रघुवर शासनकाल में जेपीएससी की परीक्षाएं ठीक से नहीं कराई गई. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटाले सबसे ज्यादा हुए. बाबूलाल ने कहा कि जेवीएम की सरकार बनने पर गरीब युवक युवतियों को सरकारी खर्च पर तकनीकी शिक्षा मुहैया कराई जाएगी और यहां के बेरोजगारों को रोजगार देने का काम होगा.

ये भी पढ़ें- रांची: 7 लाख की सुपारी लेकर अपराधियों ने वकील को उतारा था मौत के घाट, चढ़े पुलिस के हत्थे

'रघुवर सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट'
वहीं, आगे बाबूलाल ने कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज जिला में खनिजों का भंडार है, फिर भी यहां के लोग कंगाल बने हुए हैं, क्योंकि सरकार ने गलत नीतियां अपनाकर उद्योग धंधों को बंद करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य को विकसित करने और यहां के लोगों को खुशहाल बनाने के लिए रघुवर सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट है.

Intro:पाकुड़: रघुवर शासनकाल में लाखो गरीबो का राशन कार्ड छिन लिया गया तो लाखो लोगो को पेंशन से वंचित किया गया। 50 सीटो पर अबतक चुनाव हो गये है और तीस सीटो पर हमारी जीत होगी। गरीबो को उनका हक कैसे मिलता है हम यह करके दिखायेंगे आप राज्य में झाविमो की सरकार बनाये। उक्त बातें लिट्टीपाड़ा के नावाडीह में पार्टी प्रत्याशी रसका हेम्ब्रम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झाविमो सुप्रिमो बाबुलाल मरांडी ने कही।Body:झाविमो सुप्रिमो ने कहा कि पांच साल के रघुवर शासनकाल में जेपीएससी की परीक्षाए ठीक से नही करायी गयी। उन्होने कहा कि रघुवर सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटाले सबसे ज्यादा हुए। बाबुलाल ने कहा कि मेरी सरकार बनने पर गरीब युवक युवतियो को सरकारी खर्च पर तकनीकि शिक्षा मुहैया करायी जायेगी और यहां के बेरोजगारो को रोजगार देने का काम होगा। बाबुलाल ने कहा कि पाकुड़ एवं साहेबगंज जिला में खनिजो का भंडार है फिर भी यहां के लोग कंगाल बने हुए क्योंकि सरकार ने गलत नीतिया अपनाकर उद्योग धंधो को बंद करने का काम किया। उन्होने कहा कि राज्य को विकसित करने एवं यहां के लोगो को खुशहाल बनाने के लिए रघुवर सरकार की नीति और नियत दोनो में खोट है।Conclusion:चुनावी सभा को श्री मरांडी ने पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय के रामलला यज्ञ मैदान में भी संबोधित किया।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.