पाकुड़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पर अवैध निकासी मामले में हुए एफआईआर पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक या मंत्री किसी काम के लिए अनुशंसा करते हैं न कि चेक काटते हैं. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर पार्टी के स्तर से भी जांच करायी जाएगी.
ये भी पढ़ें-विधायक अंबा प्रसाद समेत 11 पर FIR, 48 लाख की अवैध निकासी का मामला
मंत्री ने कहा कि किसी विद्यालय या महाविद्यालय का चेयरमैन क्षेत्र के विधायक होते हैं और वे महाविद्यालय जाते नहीं हैं. मंत्री ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि इस पर निष्पक्ष जांच हो ताकि मामला पूरा साफ हो जाये.
वहीं, मंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि अंबा ने ऐसा कोई काम किया है जिससे बदनामी हो. अगर आवश्यकता पड़ी तो पार्टी के स्तर से भी जांच करायी जाएगी. वहीं, पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि धान खरीद मामले में अन्य मद से सरकार ने 12 सौ करोड़ रुपया दिया है ताकि किसानों के बकाया राशि का जल्द भुगतान किया जा सके. मंत्री ने कहा एक सप्ताह के अंदर किसानों को भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-विधायक अंबा प्रसाद के बचाव में कांग्रेस, आरोपों को बताया बेबुनियाद
जानकारी के मुताबिक बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सहित कई अन्य के खिलाफ गलत दस्तावेज का निर्माण कर अवैध निकासी के मामले में बड़कागांव थाने में एफआइआर दर्ज की गई है.