पाकुड़: कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर चलते हैं. झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने का काम कर रहे हैं. फुरकान अंसारी की ओर से लगाए गए आरोप पर झारखंड प्रभारी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. बेबुनियाद आरोप पर हमें कुछ नहीं कहना. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कही.
मंत्री आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सुनने और महत्वपूर्ण मालगोदाम शैतानखाना सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. शिलान्यास के बाद ग्रामीण विकास मंत्री से ईटीवी भारत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी की ओर से पार्टी के ही प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह पर मंत्रियों से पैसा लेने और मौज मस्ती करने के लगाए गए. आरोप पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब बेबुनियाद है. हमें कुछ नहीं कहना क्योंकि प्रदेश प्रभारी ने वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी है.
ये भी पढ़ें- रांची में हवाला कारोबार की सूचना पर दो व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, शहर में हड़कंप
बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री अनवद्ध निधि की 55 लाख रुपए की राशि से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. शिलान्यास के बाद ग्रामीण विकास मंत्री परिसदन में अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी. मौके पर राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा भी मौजूद थे.