ETV Bharat / state

बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई वाहन चालकों को भरना पड़ा जुर्माना

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:00 PM IST

पाकुड़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गई है. अभियान के दौरान दर्जनों बाइक चालक और ऑटो चालकों को बिना मास्क के पाया गया. इसके साथ ही कई ऑटो और बाइक में ओवर लोड भी पाया गया. वैसे वाहन चालकों से जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुर्माना वसूला है.

Action will be taken for violation of lockdown
पुलिस और प्रशासन अलर्ट

पाकुड़: बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन ने जबरदस्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान दर्जनों बाइक और ऑटो चालक को पकड़ा गया है. उससे जुर्माना की राशि वसूलने के बाद उसे हिदायत देकर छोड़ा गया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ प्रभात कुमार कर रहे थे.

देखें पूरी खबर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान लोग अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन जारी शर्तों का अनुपालन अधिकांश लोग नहीं करते दिख रहे हैं. लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही इन्हीं शिकायतों को लेकर जिले में सिविल और पुलिस पदाधिकारी ने जांच अभियान चलाया और खासकर बाइक, ऑटो और चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान दर्जनों बाइक चालक और ऑटो चालकों को बिना मास्क के पाया गया. इसके साथ ही कई ऑटो और बाइक में ओवर लोड भी पाया गया. वैसे वाहन चालकों से जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुर्माना वसूला है.

ये भी पढे़ं- कोरोना संक्रमण पहुंचा स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग, एहतियातन सील हुए होम डिपार्टमेंट के चार कमरे

अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन के स्तर से कई बार लोगों को जागरूक करने के साथ साथ हिदायत भी दी गयी, लेकिन कुछ वैसे लोग है जो मानते ही नहीं. उन्होंने बताया कि जारी शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रही है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले में लगातार चलता रहेगा.

पाकुड़: बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन ने जबरदस्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान दर्जनों बाइक और ऑटो चालक को पकड़ा गया है. उससे जुर्माना की राशि वसूलने के बाद उसे हिदायत देकर छोड़ा गया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ प्रभात कुमार कर रहे थे.

देखें पूरी खबर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान लोग अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन जारी शर्तों का अनुपालन अधिकांश लोग नहीं करते दिख रहे हैं. लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही इन्हीं शिकायतों को लेकर जिले में सिविल और पुलिस पदाधिकारी ने जांच अभियान चलाया और खासकर बाइक, ऑटो और चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान दर्जनों बाइक चालक और ऑटो चालकों को बिना मास्क के पाया गया. इसके साथ ही कई ऑटो और बाइक में ओवर लोड भी पाया गया. वैसे वाहन चालकों से जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुर्माना वसूला है.

ये भी पढे़ं- कोरोना संक्रमण पहुंचा स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग, एहतियातन सील हुए होम डिपार्टमेंट के चार कमरे

अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन के स्तर से कई बार लोगों को जागरूक करने के साथ साथ हिदायत भी दी गयी, लेकिन कुछ वैसे लोग है जो मानते ही नहीं. उन्होंने बताया कि जारी शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रही है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले में लगातार चलता रहेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.