पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर लिट्टीपाड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. वहीं पुलिस ने नाबालिग आरोपी को भी निरूद्ध कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पाकुड़ में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात एक नाबालिग लड़के ने पास की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद लड़की की स्थिति गंभीर हो गयी. इस मामले की जानकारी जब पीड़िता के परिजन सहित ग्रामीणों को हुई तो पीड़िता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद सोमवार को घटना की जानकारी लिट्टीपाड़ा थाना को मिली. इसी सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुनीत कुमार, थाना प्रभारी अरुणिमा बागे दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का हालचाल जाना. इसके साथ ही परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग लड़के को गांव में ही दबोचा लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पाकुड़ में दुष्कर्म की इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल भी मामले की जांच करने के लिए पहुंचे. एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी एक नाबालिग लड़की के साथ के साथ दो लड़कों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन अस्पताल में पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक ही लड़के ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसे रिमांड होम में भेजने की तैयारी की जा रही है.