पाकुड़: जिला से लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से यौन शोषण का मामल सामने आया है. जहां एक नाबालिग युवती के साथ करीब पांच महीने तक यौन शोषण किया गया और जब युवती गर्भवती हो गयी तो गर्भपात कराकर उसे अपने घर से भगा दिया गया. घटना को लेकर पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: गोड्डा में कुंए से मिला स्कूली छात्रा का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय युवती को उसके गांव के ही लखन हांसदा नाम के लड़के ने शादी का झांसा देकर उसे अपनी पत्नी के रूप में पांच महीने तक अपने घर में रखा और उसके साथ यौन शोषण किया. जब नाबालिग युवती गर्भवती हो गयी तो आरोपी लखन ने उसका गर्भपात करा दिया और फिर घर से उसे भगा दिया. जिसके बाद नाबालिग पीड़िता अपने परिजनों के साथ लिट्टीपाड़ा थाना पहुंची और लखन के खिलाफ बयान दर्ज कराया.
एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा: पुलिस ने थाना कांड संख्या 43/22 और भादवी की धारा 376, 313 व पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए लखन हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को लेकर लिट्टीपाड़ा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन कुमार (Sub Inspector Mithun Kumar) ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल (Pakur Sadar hospital) भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.