पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बिचामहल गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 9 महिला और पुरुष घायल हो गए. सभी घायलों का ईलाज लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिचामहल गांव के जाकिर मियां और अफजल मोमिन के घर आसपास में है. गली के रास्ते की जमीन को लेकर इन दोनों के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था. घायलों के मुताबिक महज साढ़े चार फीट जमीन को लेकर विवाद है और कई बार पंचायती भी हुई, परंतु बात नहीं बनी और विवाद बढ़ता गया.
ये भी पढ़ें- 2009 में लगाया था काजू का पेड़, लॉकडाउन में बना ग्रामीणों का सहारा
इसी जमीन को लेकर कहासुनी हुई और बात इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे को मारने को उतारू हो गये. दोनों पड़ोसियों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार से एक दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट की इस घटना में फिरोज अंसारी, मोसिल अंसारी, आलम चांद, जाकिर मिया, जोहुरन बीबी, नाजिमा बीबी, सबिरुल बीबी, समीरूल बीबी और एक नाबालिग बच्ची घायल हो गई.
मामले की जानकारी लिट्टीपाड़ा थाने को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि जमीन विवाद के कारण मारपीट हुई है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर पुलिस एफआईआर करेगी.