ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें,  पाकुड़ होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें रद्द - 9 Train Cancellation

पाकुड़ स्टेशन से गुजरने वाली 9 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा कि रेलवे लाइन में इंटर लॉकिंग का काम हो रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है.

एक्सप्रेस और लोकल 9 ट्रेनें हुई रद्द
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 5:07 PM IST

पाकुड़: पाकुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 9 एक्सप्रेस सहित लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई लोकल ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. स्टेशन मैनेजर डी डी हेम्ब्रम ने बताया कि बिहार राज्य के घोघा, एकचारी, जमालपुर आदि के रेलवे लाइन में इंटर लॉकिंग का काम किया जाना है. इसलिए इस रूट के लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

एक्सप्रेस और लोकल 9 ट्रेनें हुई रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13023 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई, 13024 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 29 से 13 मई तक परिचालन रद्द कर दिया गया है. 13119 और 13133 सियालदह से दिल्ली जाने वाली सियालदह बनारस एक्सप्रेस अपर इंडिया 28 से 12 मई तक रद्द किया गया है.

सियालदह दिल्ली 30 अप्रैल, 4 मई, 7 मई और11 मई तक रद्द है. 13134 अपर इंडिया 29 अप्रैल से 13 मई तक और 53042 हावड़ा जयनगर पैसेंजर 28 अप्रैल से 12 मई तक स्थगित की गई है. जबकी 53043 और 53044 हावड़ा राजगीर 29 अप्रैल से 13 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया गया. 53043 रामपुरहाट गया पैसेंजर और 53408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर का रूट बदलकर भाया दुमका चलाया जाएगा.

बता दें कि इन क्षेत्रों में स्थित रेलवे लाइन के क्रॉसिंग पूर्व से मेनवल काम चल रहा था, जिसके चलते काफी समय की बर्बादी भी होती थी. जिसे लेकर रेल कर्मियों को परेशानी भी उठानी पड़ती थी. लेकिन इस बार रेलवे ने सभी क्रॉसिंग को ऑटोमेटिक सिस्टम से जोड़ रहा है. ताकि किसी प्रकार का परेशानी उठानी न पड़ें और ट्रेनों के आवागमन ठीक तरीके से हो सके.

पाकुड़: पाकुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 9 एक्सप्रेस सहित लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई लोकल ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. स्टेशन मैनेजर डी डी हेम्ब्रम ने बताया कि बिहार राज्य के घोघा, एकचारी, जमालपुर आदि के रेलवे लाइन में इंटर लॉकिंग का काम किया जाना है. इसलिए इस रूट के लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

एक्सप्रेस और लोकल 9 ट्रेनें हुई रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13023 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई, 13024 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 29 से 13 मई तक परिचालन रद्द कर दिया गया है. 13119 और 13133 सियालदह से दिल्ली जाने वाली सियालदह बनारस एक्सप्रेस अपर इंडिया 28 से 12 मई तक रद्द किया गया है.

सियालदह दिल्ली 30 अप्रैल, 4 मई, 7 मई और11 मई तक रद्द है. 13134 अपर इंडिया 29 अप्रैल से 13 मई तक और 53042 हावड़ा जयनगर पैसेंजर 28 अप्रैल से 12 मई तक स्थगित की गई है. जबकी 53043 और 53044 हावड़ा राजगीर 29 अप्रैल से 13 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया गया. 53043 रामपुरहाट गया पैसेंजर और 53408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर का रूट बदलकर भाया दुमका चलाया जाएगा.

बता दें कि इन क्षेत्रों में स्थित रेलवे लाइन के क्रॉसिंग पूर्व से मेनवल काम चल रहा था, जिसके चलते काफी समय की बर्बादी भी होती थी. जिसे लेकर रेल कर्मियों को परेशानी भी उठानी पड़ती थी. लेकिन इस बार रेलवे ने सभी क्रॉसिंग को ऑटोमेटिक सिस्टम से जोड़ रहा है. ताकि किसी प्रकार का परेशानी उठानी न पड़ें और ट्रेनों के आवागमन ठीक तरीके से हो सके.

Intro:बाइट : डीडी हेम्ब्रम, स्टेशन मैनेजर, पाकुड़
पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 9 एक्सप्रेस सहित लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही कई लोकल ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।



Body:मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13023 गया हावड़ा एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 12 मई, 13024 हावड़ा गया एक्सप्रेस 29 से 13 मई, 13119 व 13133 सियालदह से दिल्ली जाने वाली सियालदह बनारस एक्सप्रेस अपर इंडिया 28 से 12 मई, 120 सियालदह दिल्ली 30 अप्रैल, 4, 7 एवं 11 मई, 13134 अपर इंडिया 29 अप्रैल से 13 मई, 53042 हावड़ा जयनगर पैसेंजर 28 अप्रैल से 12 मई, 53043 व 53044 हावड़ा राजगीर 29 अप्रैल से 13 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया गया। जबकि 53043 रामपुरहाट गया पैसेंजर व 53408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर का रूट बदलकर भाया दुमका चलाया जाएगा।



Conclusion:स्टेशन मैनेजर डी डी हेम्ब्रम ने बताया कि बिहार राज्य के घोघा, एकचारी, जमालपुर आदि के रेलवे लाइन में इंटर लॉकिंग का काम किया जाना है इसलिए इस रूट के लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रो में स्थित रेलवे लाइन के क्रॉसिंग पूर्व से मेनवल काम चल रहा था जिसके चलते काफी समय का बर्बादी भी होता था और रेल कर्मियों को परेशानी भी उठानी पड़ती थी परंतु इस बार रेलवे ने सभी क्रॉसिंग को ऑटोमेटिक सिस्टम से जोड़ रहा है ताकि किसी प्रकार का परेशानी उठाना नही पड़े और ट्रेनों का आवागमन ठीक तरीके से हो सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.