ETV Bharat / state

पाकुड़ में 85 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, घर पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:21 PM IST

पाकुड़ में नंदरानी चौबे नाम की एक 85 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात दी है. बुजुर्ग के गंभीर बीमारी से मात देकर घर लौटने पर लोगों ने उनका स्वागत किया. लोगों ने वृद्धा के साहस को भी सराहा.

85-year-old woman beat Corona in Pakur
85 वर्षीय महिला ने कोरोना को दी मात

पाकुड़: कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सक लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोगों को इस विकट घड़ी से बाहर निकाला जाए. इसी बीच जिले की नंदरानी चौबे नाम की 85 वर्षिय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी है. गंभीर बीमारी और अधिक उम्र में कोरोना को हराकर घर लौटी बुजुर्ग का लोगों ने स्वागत किया.

लंबे समय से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से पीड़ित नंदरानी चौबे 15 दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं. परिजनों ने उन्हें समुचित इलाज के लिए जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रिंची कोविड 19 मैनेजमेंट हाॅस्पिटल में भर्ती कराया. 15 दिनों के इलाज के बाद नंदरानी की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई, जिससे परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. इससे पहले मंगलवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-माओवादी दिसंबर 2021 तक मनाएंगे पीएलजीए का स्थापना वर्ष, सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा वीडियो

चिकित्सकों ने भी किया सम्मान

इस दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना को मात देने वाली इस वृद्ध महिला को पूरे मान सम्मान के साथ एंबुलेंस से उन्हें घर भेजा. घर पहुंचते ही इनके परिजनों और आसपास के लोगों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस बात को लेकर आसपास के लोगों में ज्यादा खुशी देखी गई कि 85 साल का होने और गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने कोरोना को मात दी. बता दें कि जिले में अब कोरोना के सिर्फ 10 एक्टिव मरीज इलाजरत हैं.

पाकुड़: कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सक लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोगों को इस विकट घड़ी से बाहर निकाला जाए. इसी बीच जिले की नंदरानी चौबे नाम की 85 वर्षिय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी है. गंभीर बीमारी और अधिक उम्र में कोरोना को हराकर घर लौटी बुजुर्ग का लोगों ने स्वागत किया.

लंबे समय से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से पीड़ित नंदरानी चौबे 15 दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं. परिजनों ने उन्हें समुचित इलाज के लिए जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रिंची कोविड 19 मैनेजमेंट हाॅस्पिटल में भर्ती कराया. 15 दिनों के इलाज के बाद नंदरानी की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई, जिससे परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. इससे पहले मंगलवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-माओवादी दिसंबर 2021 तक मनाएंगे पीएलजीए का स्थापना वर्ष, सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा वीडियो

चिकित्सकों ने भी किया सम्मान

इस दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना को मात देने वाली इस वृद्ध महिला को पूरे मान सम्मान के साथ एंबुलेंस से उन्हें घर भेजा. घर पहुंचते ही इनके परिजनों और आसपास के लोगों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस बात को लेकर आसपास के लोगों में ज्यादा खुशी देखी गई कि 85 साल का होने और गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने कोरोना को मात दी. बता दें कि जिले में अब कोरोना के सिर्फ 10 एक्टिव मरीज इलाजरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.