पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार को दोनों पक्षों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों तहफ से खूब लाठी-डंडे और चाकू चले. जिसमें दोनों परिवार के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
ये भी पढ़ें:- ISRO ने रचा इतिहास, ऑर्बिटर से अलग हुआ लैंडर 'विक्रम'
मारपीट में घायल हुए लोगों को पड़ोसियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में से आबू बकर शेख और सिसन शेख की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर कर दिया है. जबकि हंसीबुल शेख, सिद्दीक सेख, सायमा बीबी, सीजर शेख का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर मामले की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस पहुंची और सभी घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.