ETV Bharat / state

पाकुड़ में फल-फूल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच को किया गिरफ्तार

पाकुड़ में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तोहिद शेख, सारिकुल शेख, नूर मोहम्मद, हाबिल शेख और काबिल शेख नशीले पदार्थो की पैकिंग करते पकड़ा है. सभी पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर झारखंड में बेचते थे.

ETV Bharat
आरोपियों की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 4:41 PM IST

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 28 पाउच में 11 ग्राम ब्रॉउन शुगर, तौलने की मशीन और तीन मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: दो करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपए और कार बरामद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलपोखर गांव में नशीले पदार्थ का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तोहिद शेख, सारिकुल शेख, नूर मोहम्मद, हाबिल शेख और काबिल शेख नशीले पदार्थो की पैकिंग करते पाया गया. एसडीपीओ ने बताया जब पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने ब्राउन शुगर के काला कारोबार करने की बात स्वीकार की है. सभी पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर ग्रामीण सहित शहरी इलाके में बेचते थे.

देखें पूरी खबर

कम उम्र के बच्चों में बाउन शुगर का लत

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने शहरी और ग्रामीण इलाके में ब्राउन शुगर का कारोबर कर रहे कई अन्य कारोबारी का नाम भी बताया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है, जो छापेमारी कर रही है. पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में ब्राउन शुगर का धंधा जोरशोर से फल फूल रहा है. इसकी भनक पुलिस को छोड़ अन्य को है. ब्राउन शुगर के कारोबारी अपना कारोबार को बढ़ाने के लिए ज्यादातर कम उम्र के बच्चों को इसका लत लगा रहे हैं.

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 28 पाउच में 11 ग्राम ब्रॉउन शुगर, तौलने की मशीन और तीन मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: दो करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपए और कार बरामद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलपोखर गांव में नशीले पदार्थ का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तोहिद शेख, सारिकुल शेख, नूर मोहम्मद, हाबिल शेख और काबिल शेख नशीले पदार्थो की पैकिंग करते पाया गया. एसडीपीओ ने बताया जब पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने ब्राउन शुगर के काला कारोबार करने की बात स्वीकार की है. सभी पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर ग्रामीण सहित शहरी इलाके में बेचते थे.

देखें पूरी खबर

कम उम्र के बच्चों में बाउन शुगर का लत

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने शहरी और ग्रामीण इलाके में ब्राउन शुगर का कारोबर कर रहे कई अन्य कारोबारी का नाम भी बताया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है, जो छापेमारी कर रही है. पाकुड़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में ब्राउन शुगर का धंधा जोरशोर से फल फूल रहा है. इसकी भनक पुलिस को छोड़ अन्य को है. ब्राउन शुगर के कारोबारी अपना कारोबार को बढ़ाने के लिए ज्यादातर कम उम्र के बच्चों को इसका लत लगा रहे हैं.

Last Updated : Oct 11, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.