पाकुड़: जिले में 335 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हजारों महिलाओं के बीच गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा. झारखंड ग्रामीण बैंक ने मेगा ऋण शिविर लगाकर इन समूहों से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए न केवल 16 करोड़ 75 लाख ऋण राशि की स्वीकृति दी बल्कि 4 करोड़ 39 लाख रुपए उनके बैंक खातों में हस्तांतरित भी किया. झारखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सुनील विनायक जोड़े ने समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच सांकेतिक रूप से राशि का चेक वितरण किया.
शिविर को संबोधित करते हुए झारखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमेन जोड़े ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ना ही शिविर का मुख्य मकसद है. चेयरमेन ने कहा कि बैंक का मानना है कि यदि परिवार की एक महिला आर्थिक रूप से सशक्त होगी तो उनका परिवार भी सशक्त होगा. उन्होंने मौजूद महिलाओं से अपने कार्यों को बच्चों को भी बताने की अपील की ताकि आने वाले समय में इनके कामों को हुए आगे बढ़ा कर गर्व महसूस करें.
ये भी पढ़े- खूंटी के परासी पंचायत में धारा 144 लागू , SDO उत्कर्ष गुप्ता ने दिए निर्देश
उत्पादित सामानों की करें ब्रांडिंग
वहीं, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम ने समूह से जुड़ी महिलाओं को ब्रांडिंग पर जोर देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले की महिलाओं में क्षमता की कमी नहीं है पर जरूरत है अपने-अपने उत्पादन का ब्रांडिंग करने की ताकि लोग उनके उत्पादित सामानों को वृहद पैमाने पर खरीदे.