पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय के हटिया में बीते सोमवार को पुलिस पार्टी पर हमला किये जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने पूरे मामले की जनकारी दी.
एसपी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने एवं वाहन आगजनी के मामले में लिट्टीपाड़ा थाने में कांड संख्या 3/20 दर्ज करते हुए 8 लोगों को नामजद अभियुक्त और दो सौ अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. एसपी ने बताया कि घटना के वक्त बनाये गए वीडियो फुटेज से 8 लोगों की पहचान अबतक की गई है. उसमें से विपत्ति मड़ैया, राजेश ठाकुर और राहुल हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार तीनों अपराधियों में से दो लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जबकि राहुल हेंब्रम साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के बरहागड़ी गांव के रहने वाले है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जिसकी पहचान की गई है उसे गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भारत बंद का कोडमरा में भी असर, पूरी तरह कामकाज ठप
बता दें कि बीते सोमवार को हिरणपुर थाने की पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर बाबुधन मरांडी को गिरफ्तार करने लिट्टीपाड़ा हटिया पहुंची थी और इसी दौरान बच्चा चोर के अफवाह फैला दिए जाने के बाद पुलिस पर पथराव के बाद एक वाहन को आग के हवाले कसर दिया गया था. भीड़ को समझाने बुझाने के दौरान लिट्टीपाड़ा थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रमेश सिंह के सिर पर वार कर दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.