ETV Bharat / state

पाकुड़: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे में 2 की हालत गंभीर - death in road accident

पाकुड़ में शुक्रवार को अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों कोल बेहतर इलाज के लिए दुमका जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

2 people died in road accident in pakur
घायल
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 2:01 AM IST

पाकुड़: जिले में शुक्रवार को 3 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत गई, जबकि 2 शख्स गंभीर घायल हो गए. घायलों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुमका जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला मोड़ के पास एक ऑटो चालक ने शराब के नशे में 12 वर्षीय साइकिल सवार युवती नेहा कुमारी को ट्क्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रेफर दिया. पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. फिलहाल महेशपुर थाने की पुलिस ने शराबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- DC ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वहीं, हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा गांव में सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय सुबोध पंडित को मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सुबोध पंडित को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने सुबोध पंडित को मृत घोषित कर दिया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, तीसरी घटना अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां पचुवाड़ा रांगाटोला गांव के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसे में मोटरसाइकिल चालक जीवन हेम्ब्रम और उनकी पत्नी होपनमई मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही बीजीआर कोल कंपनी के कर्मी पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Intro:पाकुड़: पाकुड़ जिले के तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत गयी। जबकि दो घायल की स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए दुमका जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला मोड़ के निकट एक शराबी ऑटो चालक ने 12 वर्षीय साइकिल सवार युवती नेहा कुमारी को धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। आसपास के लोगो ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहां स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए पष्चिम बंगाल के लिए रेफर दिया। पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इधर महेशपुर थाने की पुलिस ने शराबी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
वही हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा गांव में सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय सुबोध पंडित को मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल होे गये। घायल श्री पंडित को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची और मोटरसाइकिल चालक को हिरासत में लिया।Conclusion:वही तीसरी घटना अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र की है। यहां पचुवाड़ा रांगाटोला गांव के निकट एक बाइक हाइवा से टकरा गया जिस कारण मोटरसाइकिल चालक जीवन हेम्ब्रम एवं उसकी पत्नी होपनमई मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही बीजीआर कोल कंपनी के कर्मी पहुंचे और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है। हाइवा और बाइक के टक्कर में पति पत्नी के घायल हो जाने को लेकर कुछ लोगो ने हाइवा पर पथराव भी किया।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.