ETV Bharat / state

पाकुड़ में कंटेंटमेंट जोन से मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, हाई अलर्ट पर प्रशासन - पाकुड़ में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

पाकुड़ में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सभी लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है.

13 corona positives found from the containment zone in Pakur
पाकुड़ में कंटेंटमेंट जोन से मिले 13 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:32 PM IST

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के कंटेंटमेंट जोन के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 मैनेजमेंट अस्पताल रिंची में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने दी. डीसी ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना संक्रमण जांच के लिए लोगों के सैंपल इकट्ठा कर रही है और अब तक एक हजार लोगों का सैंपल लिया गया है. डीसी ने बताया कि कलेक्ट किए गए सैंपल की जांच के दौरान 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए और सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों का खुलना फिलहाल मुश्किल, क्यों लटका है पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीसी ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन और बफर जोन में प्रशासन सख्ती करेगा, इसके लिए अलग से पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी. डीसी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में अब तक 55 कोरोना के मरीज पाए गए, जिसमें 31 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए हैं. जबकि हाल के दिनों में डॉक्टर के क्लीनिक में काम कर रहा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उस इलाके में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. वर्तमान में कुल 24 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जिसका इलाज कोविड 19 अस्पताल रिंची में चल रहा है.

8 जुलाई को मिले थे 5 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के एक गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. वहीं, 8 जुलाई को भी जिले में 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. 6 जुलाई को भी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी. 8 जून को भी जिले में 12 नए केस मिले थे. वहीं, 16 जून को 12 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हुए थे, जिनको सम्मान के साथ विदाई दी गई थी.

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के कंटेंटमेंट जोन के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 मैनेजमेंट अस्पताल रिंची में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने दी. डीसी ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना संक्रमण जांच के लिए लोगों के सैंपल इकट्ठा कर रही है और अब तक एक हजार लोगों का सैंपल लिया गया है. डीसी ने बताया कि कलेक्ट किए गए सैंपल की जांच के दौरान 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए और सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों का खुलना फिलहाल मुश्किल, क्यों लटका है पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीसी ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन और बफर जोन में प्रशासन सख्ती करेगा, इसके लिए अलग से पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी. डीसी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में अब तक 55 कोरोना के मरीज पाए गए, जिसमें 31 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए हैं. जबकि हाल के दिनों में डॉक्टर के क्लीनिक में काम कर रहा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसके बाद प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उस इलाके में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. वर्तमान में कुल 24 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जिसका इलाज कोविड 19 अस्पताल रिंची में चल रहा है.

8 जुलाई को मिले थे 5 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के एक गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. वहीं, 8 जुलाई को भी जिले में 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. 6 जुलाई को भी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी. 8 जून को भी जिले में 12 नए केस मिले थे. वहीं, 16 जून को 12 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हुए थे, जिनको सम्मान के साथ विदाई दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.