पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को झिकरहट्टी गांव के ग्रामीण साकार करेंगे. गांव के ग्रामीणों के साथ ही यहां के हजारों बच्चे अब अपने सभी काम कंप्यूटर पर करेंगे.
दरअसल, अल्पसंख्यक बहुल पाकुड़ जिले में सदर प्रखंड के गांव झिकरहट्टी को एडवांस बनाने के लिए आईटी मंत्रालय ने चयन किया है. इस गांव के 500 ग्रामीणों को डिजिटल तौर पर साक्षर किया जाएगा. इसके साथ ही करीब 1200 चयनित बच्चों को डिजिटल गेम के जरिए गणित के फार्मूले और कैशलेस ट्रांजक्शन के साथ ही ऑनलाइन किए जाने वाले सभी कामों की जानकारी दी जाएगी. गांव के बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल से भी अनुबंध किया गया है.
झिकरहट्टी सामुदायिक पंचायत भवन में बनाए गए ट्रेनिंग सेंटर ग्रामीणों और बच्चों को एडवांस कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. गांव के लोग बैंक और सीएसपी से लेनदेन सबसे ज्यादा करते हैं. इसके मद्देनजर ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर और बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने का सरकार ने फैसला लिया है. गांव के ज्यादातर लोगों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है.