लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी घाघ कोयल नदी में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक को नदी से निकालकर इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. वहीं, रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रांची जिले के हिंदपीढ़ी निवासी मकसूद अंसारी का पुत्र तौफीक अंसारी सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू गांव में विवाह समारोह में आया हुआ था, जहां वह अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए चितरी घाघ में कोयल नदी में गया हुआ था. इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. कोयल नदी में युवक को डूबता देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. इसके बाद युवक को नदी से निकालकर लोहरदगा संत उर्सुला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखकर उसे रांची रिम्स रेफर किया गया था. इस दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. विवाह समारोह के दौरान इस प्रकार की घटना से घर में कोहराम मच गया है.