ETV Bharat / state

रांचीः युवक की कोयल नदी में डूबने से मौत, शादी समारोह में आया था

लोहरदगा में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक रांची से लोहरदगा शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. इस दौरान युवक अन्य दोस्तों के साथ कोयल नदी में नहाने के लिए चला गया, जहां अचानक गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.

man died due to drowning in koel river lohardaga
नदी में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:29 AM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी घाघ कोयल नदी में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक को नदी से निकालकर इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. वहीं, रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-झारखंडः निजी अस्पतालों के लिए नया मेडिकल प्रोटोकॉल जारी, इलाज के दौरान मरीज हुए संक्रमित तो परिजन होंगे जिम्मेदार

जानकारी के अनुसार रांची जिले के हिंदपीढ़ी निवासी मकसूद अंसारी का पुत्र तौफीक अंसारी सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू गांव में विवाह समारोह में आया हुआ था, जहां वह अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए चितरी घाघ में कोयल नदी में गया हुआ था. इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. कोयल नदी में युवक को डूबता देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. इसके बाद युवक को नदी से निकालकर लोहरदगा संत उर्सुला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखकर उसे रांची रिम्स रेफर किया गया था. इस दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. विवाह समारोह के दौरान इस प्रकार की घटना से घर में कोहराम मच गया है.

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी घाघ कोयल नदी में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक को नदी से निकालकर इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. वहीं, रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-झारखंडः निजी अस्पतालों के लिए नया मेडिकल प्रोटोकॉल जारी, इलाज के दौरान मरीज हुए संक्रमित तो परिजन होंगे जिम्मेदार

जानकारी के अनुसार रांची जिले के हिंदपीढ़ी निवासी मकसूद अंसारी का पुत्र तौफीक अंसारी सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू गांव में विवाह समारोह में आया हुआ था, जहां वह अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए चितरी घाघ में कोयल नदी में गया हुआ था. इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. कोयल नदी में युवक को डूबता देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. इसके बाद युवक को नदी से निकालकर लोहरदगा संत उर्सुला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखकर उसे रांची रिम्स रेफर किया गया था. इस दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. विवाह समारोह के दौरान इस प्रकार की घटना से घर में कोहराम मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.