लोहरदगा: जिले में बिजली करंट की चपेट में आने से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बदला पंचायत के आराहांस गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. किसान अपने खेतों में फसलों के पटवन के लिए गया हुआ था, जहां बिजली मोटर पंप में तार जोड़ने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आज कोरोना से 4 मरीजों की मौत, राज्य में अब तक 53 लोगों की हुई मौत
बताया जाता है कि आराहांसा गांव निवासी स्व. धीरण लोहरा के पुत्र दयानंद लोहरा की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई. दयानंद लोहरा आराहंसा नाला के पास खेत में सिंचाई करने गया था. मोटर पंप के लिए बिजली तार जोड़ने के क्रम में वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने दयानंद को बिजली तार से छुड़ा कर परिजनों की सहायता से शहर के संत उर्सुला अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दयानंद लोहरा को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का ने आराहांसा गांव पहुंचकर अग्रतर कार्रवाई की है.