लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में युवक ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज किया. पुलिस इस मामले के हर एक बिंदु पर पड़ताल कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवक ने किस प्रकार के विवाद के कारण यह कदम उठाया.
ये भी पढ़ें- दुमका: ABVP के जिला संयोजक आदित्य रावत ने की आत्महत्या, कमरे से मिला शव
बेसहारा हो गया परिवार
जानकारी के अनुसार कुडू थाना क्षेत्र के नवाटोली निवासी स्वर्गीय गंदरु मुंडा के पुत्र धनेश्वर मुंडा उर्फ धनेश ने आत्महत्या की है. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. यह घटना उस वक्त हुई जब परिवार के सभी सदस्य अपने कमरों में सो रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजनों का बयान दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.