लोहरदगा: जिले में आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिर एक बार भंडरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि कोई यह नहीं बता पा रहा कि युवक ने फांसी किन कारणों से लगाई. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि किसी को यह पता नहीं की युवक ने आखिरकार फांसी क्यों लगाई. पुलिस पूरे मामले को खंगालने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-हुनर और सपनों पर वायरस का कहर, घर के चूल्हे की आंच भी पड़ी धीमी
घटना के समय घर में नहीं था कोई मौजूद
सेमरा गांव निवासी मंगरा उरांव के पुत्र केश्वर उरांव ने घर के कमरे में फांसी लगा ली. घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को तब हुई जब काफी देर तक केश्वर ने घर का दरवाजा नहीं खोला. काफी प्रयास के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो मामले की सूचना आसपास के लोगों को दी गई. इसके बाद मामले की जानकारी भंडरा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस इस मामले में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर केश्वर ने फांसी क्यों लगाई.