लोहरदगा: अपनी प्रेमिका को किसी दूसरे लड़के से बातचीत करना युवक को नागवार गुजरा (Boyfriend angry with girlfriend talking to boy). जिसके बाद उसने फोन कर लड़की से इसकी सफाई मांगी. इस बीच दोनों के बीच बहस हुई. जिसके बाज युवक ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया कि उसके घर कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें: बोकारो में पंचायती राज अधिकारी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव के रहने वाले दिलीप लोहरा का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच कुछ दिन पहले से अपनी प्रेमिका को किसी दूसरे युवक से बात करते हुए देख कर दिलीप काफी ज्यादा परेशान था. उसने दो दिन पहले प्रेमिका से फोन कर झगड़ा भी किया था. इसके बावजूद उसके दिलीप काफी नाराज था. दिलीप ने गुस्से में आकर अपने घर के कमरे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवक ने अपने घर में ही फंदे से लटक करअपनी जान दे दी. घरवालों को इसकी जानकारी काफी देर बाद हुई. जब युवक काफी देर तक कमरे से बादर नहीं निकला तो परिवार वालों ने कमरे में जाकर देखा जहां युवक फंदे से लटक रहा था. आनन फानन में उन्होंने उन्होंने इस मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया, साथ ही पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने घरवालों का बयान भी दर्ज किया है.