लोहरदगा: बेड़ो-लोहरदगा मुख्य पथ में जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भैंसमुंदो गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया है. इससे पहले युवक काफी देर तक सड़क पर ही तड़पता रहा. अगर समय से उसे इलाज मिल जाती तो शायद जान बच जाती.
इसे भी पढे़ं:-देवघर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
जिले के बगडू थाना अंतर्गत बेटहट गांव निवासी कर्मा भगत का बेटा कुलदीप भगत (28 वर्ष) वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर जुरिया में रह रहा था. कुलदीप अपनी स्कूटी से रांची से लोहरदगा की ओर आ रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कुलदीप घायल होकर सड़क पर गिर गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने कुलदीप को अस्पताल पहुंचाने को लेकर पहल की. इसके लिए एंबुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन एंबुलेंस के इंतजार में ही कुलदीप की तड़पकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.