लोहरदगा: लोहरदगा में एक महिला अपने 25 दिन के शिशु को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है. हालांकि शिशु के माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन शिशु की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मां और बच्चे को तत्कालीन इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल कोविड-19 केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां से शिशु को लेकर उसकी मां भाग गई. बड़ी मुश्किल से पुलिस की टीम ने शिशु और उसकी मां को वापस लाकर अस्पताल में भर्ती किया.
क्या है पूरा मामला
लोहरदगा के सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड से एक महिला अपने कोरोना वायरस संक्रमित बच्चे को लेकर फरार हो गई. महज 25 दिनों के शिशु को कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उसे सदर अस्पताल परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. यहां से महिला अपने शिशु को लेकर भाग गई. इस बात की भनक जब अस्पताल प्रबंधन और कोविड-19 से जुड़े पदाधिकारी और कर्मियों को हुई तो तत्काल सभी अलर्ट हो गए. पदाधिकारी और कर्मियों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को भी दी.
ये भी देखें-विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, कहा- झारखंड में भी 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश में BJP
पुलिस प्रशासन सूचना मिलने के बाद हरकत में आ गई. पुलिस को जानकारी मिली कि महिला बच्चे के साथ अजय उद्यान के पास है. इसके बाद पुलिस की टीम बेहद सतर्कता के साथ अजय उद्यान के समीप पहुंची, तब तक महिला बच्चे को लेकर जुरिया रोड की ओर बढ़ गई थी. पुलिस की टीम ने महिला का पीछा किया और उसे जुरिया रोड के समीप घेरा. बड़ी मुश्किल से महिला को समझा कर एंबुलेंस में बैठाया गया. इसके बाद फिर उसे वापस सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में लाया गया.
रिम्स से भेजने की हो रही थी तैयारी
कहा जा रहा था कि महिला और उसके शिशु को इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा जा रहा था. इसके लिए एंबुलेंस भी आकर तैयार खड़ी थी. इसी बीच महिला किसी प्रकार से मौका पाकर बच्चे को लेकर फरार हो गई. महिला को वापस अस्पताल लाने के लिए पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कोरोना संक्रमित बच्चे को लेकर महिला के फरार होने की वजह से खलबली मच गई थी.