लोहरदगा: जिले में आश्चर्यजनक रूप से पिछले 15 दिनों के दौरान डूबने से लोगों की मौत हो रही है. पिछले 15 दिनों में छह लोगों की मौत डूबने की वजह से हो चुकी है. जिसमें 5 बच्चे शामिल हैं. जबकि एक महिला की इस बार मौत डूबने की वजह से हुई है. यह घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की है. महिला की मौत के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. हर एक बिंदु पर पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः डोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हादसा
बच्ची के सामने डूब गई उसकी मांः लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में इस बार एक महिला की डोभा में डूबने से मौत हुई है. महिला के साथ उसकी बच्ची भी नहाने के लिए डोभा में गई हुई थी. इसी दौरान बच्ची के सामने ही उसकी मां डोभा में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव की है.
कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव निवासी सेराजुल अंसारी की पत्नी अफसरी खातून (35 वर्ष) अपनी पुत्री सुहाना परवीन के साथ कपड़ा धोने और नहाने के लिए जोंजरो डोभा गई हुई थी. जबकि सेराजुल अंसारी किसी काम से सुकुरहुट्टू गया हुआ था. जब वह सुकुरहुट्टू से जोंजरो के रास्ते ही घर वापस लौट रहा था, तो उसने देखा कि जोंजरो डोभा के पास भीड़ लगी हुई है. भीड़ देखकर वह वहां रुक गया और वहां पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी अफसरी खातून को डोभा के पिंड में लिटाया हुआ पाया. ग्रामीणों ने बताया कि डोभा में डूबने से अफसरी खातून की मौत हो गई है. जिसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. कुडू थाना की पुलिस अवर निरीक्षक जोस्फीना हेमरोम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है.