लोहरदगाः सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हैं. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाइवा चालक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. महिला घायल होकर सड़क पर तड़प रही थी, लेकिन हाइवा चालक ने महिला को सड़क पर तड़पता छोड़ भाग निकला. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा की यह सड़क 'जान' लेती है!
सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो पतराटोली की रहने वाली जसमनी उरांव और सदर थाना क्षेत्र के ओयना निवासी सुंदरमनी उरांव स्कूटी से सेन्हा की ओर से आ रही थी. इसी दौरान बक्सीडीपा के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें जसमनी उरांव की मौत हो गई है.
बढ़ गई है सड़क दुर्घटनाएं
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर वाहन की पहचान करेंगे. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले एक महीने में दो दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, डेढ़ दर्जन लोग अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं.