लोहरदगा: जिले में एक बार फिर बिजली करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. महिला किसान अपने खेत में पटवन करने के लिए गई हुई थी. तभी वह बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड बार एसोसिएशन ने लिया निर्णय, आज से खोले जाएंगे बार
आंगनबाड़ी सेविका की मौत
जिले के कैरो थाना क्षेत्र के खकसी गुड़ी गांव में महिला किसान फूलमंती उरांव खेत में आलू की फसल में पटवन करने के लिए गई हुई थी. फूलमंती गांव में आंगनबाड़ी सेविका होने के साथ-साथ एक महिला किसान भी थी. उसने सिंचाई के लिए बिजली संचालित मोटर पंप को खेत में लगाया था. सिंचाई करने के बाद वह मोटर पंप स्विच बोर्ड के पास बिजली बंद करने के लिए गई. तभी वह बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फूलमंती का हाथ बुरी तरह से झुलस गया था. काफी देर तक उसके न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खेत में जाकर देखा तो उसे मृत पाया गया. मामले की सूचना कैरो थाना पुलिस को दी गई. कैरो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.