ETV Bharat / state

Lohardaga Elephant Attack: लोहरदगा में हाथी का उत्पात, एक महिला को मार डाला - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में हाथी का उत्पात देखने को मिला है. कुड़ू थाना क्षेत्र के मसियातु गांव में एक जंगली हाथी ने महिला को कुचला और उसे पटक-पटककर मार डाला. इसके बाद वन विभाग भी सक्रिय हो गयी है.

Woman crushed to death by wild elephant in Lohardaga
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 7:04 AM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: रविवार को जिला में एक जंगली हाथी का उत्पात देखने को मिला. हाथी ने गांव में घुसकर एक महिला को पटक कर मार डाला. ये घटना लोहरदगा के सुदूरवर्ती कुडू थाना क्षेत्र के मसियातु गांव की है. मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग सक्रिय हो गई. गांव में हाथी के भ्रमणशील होने से ग्रामीण दहशत में नजर आ रहे हैं. हालांकि हाथी को भगाने को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें- Wild Elephants in Jamtara: जामताड़ा में घुसा 28 जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

घर के बाहर खड़ी थी महिला, तभी पहुंच गया हाथीः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम कुड़ू थाना के जंगली और पहाड़ी इलाके में स्थित मसियातु गांव में अचानक एक जंगली हाथी घुस आया. ग्रामीण दुखना तूरी की पत्नी मुनिया देवी अपने घर के बाहर ही खड़ी थी. हाथी को देखकर उसने भागने की कोशिश की पर हाथी ने उसे अपनी सूंड़ से पकड़कर पटक दिया. जिसके बाद घायल अवस्था में महिला को ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा के सदर अस्पताल पहुंचाया पर तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

हाथी ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्तः जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मारा इसके साथ ही गांव में कई घरों को नुकसान पहुंचाया. साथ ही घर के बाहर रखे हुए सामान को भी बर्बाद कर दिया. इस घटना से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. गांव के लोग रातभर हाथी के खौफ से काफी ज्यादा भयभीत नजर आ रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम हाथी को भगाने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर पाई है. इसको लेकर वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा गया है. हाथी अभी भी गांव के सीमांत इलाके पर जमा हुआ है, जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.

गांव में हाथियों का झुंडः लोहरदगा में जंगली हाथी को लेकर कहा जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में पहुंच गया है. ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर जमा होकर हाथी के जाने का इंतजार कर रहे हैं. हाथी के डर से ग्रामीण अपने घरों के पास भी नहीं जा पा रहे हैं. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से वन विभाग द्वारा भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. फिलहाल ग्रामीण अपनी ओर से हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: रविवार को जिला में एक जंगली हाथी का उत्पात देखने को मिला. हाथी ने गांव में घुसकर एक महिला को पटक कर मार डाला. ये घटना लोहरदगा के सुदूरवर्ती कुडू थाना क्षेत्र के मसियातु गांव की है. मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग सक्रिय हो गई. गांव में हाथी के भ्रमणशील होने से ग्रामीण दहशत में नजर आ रहे हैं. हालांकि हाथी को भगाने को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें- Wild Elephants in Jamtara: जामताड़ा में घुसा 28 जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

घर के बाहर खड़ी थी महिला, तभी पहुंच गया हाथीः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम कुड़ू थाना के जंगली और पहाड़ी इलाके में स्थित मसियातु गांव में अचानक एक जंगली हाथी घुस आया. ग्रामीण दुखना तूरी की पत्नी मुनिया देवी अपने घर के बाहर ही खड़ी थी. हाथी को देखकर उसने भागने की कोशिश की पर हाथी ने उसे अपनी सूंड़ से पकड़कर पटक दिया. जिसके बाद घायल अवस्था में महिला को ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा के सदर अस्पताल पहुंचाया पर तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

हाथी ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्तः जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मारा इसके साथ ही गांव में कई घरों को नुकसान पहुंचाया. साथ ही घर के बाहर रखे हुए सामान को भी बर्बाद कर दिया. इस घटना से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. गांव के लोग रातभर हाथी के खौफ से काफी ज्यादा भयभीत नजर आ रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम हाथी को भगाने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर पाई है. इसको लेकर वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा गया है. हाथी अभी भी गांव के सीमांत इलाके पर जमा हुआ है, जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.

गांव में हाथियों का झुंडः लोहरदगा में जंगली हाथी को लेकर कहा जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में पहुंच गया है. ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर जमा होकर हाथी के जाने का इंतजार कर रहे हैं. हाथी के डर से ग्रामीण अपने घरों के पास भी नहीं जा पा रहे हैं. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से वन विभाग द्वारा भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. फिलहाल ग्रामीण अपनी ओर से हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 20, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.