लोहरदगा : लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र में महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि महिला ने घरेलू विवाद में अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगाकर आत्महत्या की है. घटना की सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज किया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.
बेदाल गांव निवासी रवि उरांव की पत्नी राजमुनि उरांव का घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद परिजन काम करने के लिए खेतों में चले गए. जबकि राजमुनि घर में ही रही. इस बीच किसी वक्त राजमुनि ने घर में रखे केरोसिन को अपने शरीर पर छिड़ककर आग लगा ली. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. घर में आग की लपटें उठती देख कर आसपास के लोगों ने राजमुनि के परिजनों को मामले की सूचना दी. परिजनों ने घर पहुंच कर तत्काल राजमुनि को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान राजमुनि की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पलामू में माइनिंग के खिलाफ आत्मदाह करने पंहुचे ग्रामीण, प्रशासनिक आश्वासन के बाद लौटे
मामले की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.