रांची: लोहरदगा में सीएए के समर्थन जुलूस में हुए उपद्रव के बाद झारखंड की सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सवाल खड़े कर दिए हैं. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार को लोहरदगा में निकले जुलूस पर कुछ उपद्रवियों ने हिसंक हमला कर दिया था. जिसके बाद महौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि लोहरदगा में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा. इसको लेकर राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से हिंदू समाज के जुलूस पर मस्जिद से पथराव हुआ है, तोड़फोड़ और आगजनी की गई, अनेकों लोग घायल हुए, कई वाहनों को तोड़ा गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ऐसे लोगों को हिंदू समाज की ओर से निकाले गए जुलूस पर हमला करवाने के लिए आमंत्रित करती है.
जेएमएम और कांग्रेस की सरकार पर हमला करते हुए वीएचपी ने कहा कि सीएए और एनआरसी के समर्थन में जो भी जुलूस निकाले जाते हैं, उसके लिए प्रशासन की अनुमति ली जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी पथराव होना और जुलूस को निशाना बनाना, निश्चित रूप से राज्य सरकार की गलत मंशा को दर्शाता है. वहीं, वीरेंद्र प्रधान ने स्थानीय प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रशासन को जुलूस के बारे में जानकारी थी तो उसके बावजूद भी इस तरह का हमला होना, प्रशासन की गलतियों को स्पष्ट रूप से दिखाता है.
इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले
हिंदू समाज पर निरंतर हमले हो रहे
विश्व हिंदू परिषद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चतरा, गिरीडीह, जामताड़ा में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर लगातार हमला हो रहा है. इस पर वर्तमान सरकार को उत्तर देना चाहिए और पिछले दिनों हुए हमले पर दोषियों को चिन्हित कर उनपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. लोहरदगा की घटना पर विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जिस प्रकार आए दिन मस्जिदों से हमले हो रहे हैं. ऐसे में मस्जिदों में जांच करानी चाहिए, क्योंकि मस्जिदों में हथियार, पेट्रोल बम, पत्थर जमा किए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने सरकार को कहा कि अगर सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में हिंदू समाज को एकजुट होकर इसके खिलाफ आना पड़ेगा. जिससे राज्य में गृहयुद्ध जैसी स्थिति बन सकती है.