ETV Bharat / state

लोहरदगा महिला थाना परिसर में हंगामाः ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया है - सदर थाना परिसर में हंगामा

लोहरदगा महिला थाना परिसर में ग्रामीणों ने हंगामा किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस निर्दोष लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उनके साथ मारपीट कर रही है. इस सूचना पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

villagers-create-ruckus-in-mahila-thana-campus-in-lohardaga
लोहरदगा महिला थाना परिसर
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 4:33 PM IST

लोहरदगा: महिला थाना परिसर में ग्रामीणों ने हंगामा किया. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद ग्रामीण थाना पहुंच गए और उनकी रिहाई को लेकर बवाल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इस मामले को धार्मिक रंग देने की भी कोशिश की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस निर्दोष लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उनके साथ मारपीट कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को मनाया गया.

इसे भी पढ़ें- Ruckus In Dhanbad Women Police Station: पति के बचाव में उतरी युवती, परिजनों पर लगाया झूठ बोलने का आरोप


लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र में 24 जनवरी की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. महिला थाना पुलिस की ओर से एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है. आधा दर्जन लोगों को अब भी हिरासत में रखा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों की भारी भीड़ महिला थाना में जमा हो गयी है, जहां ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि समुदाय विशेष को लक्ष्य बनाकर पुलिस प्रताड़ित कर रही है. हिरासत में लिए गए युवक निर्दोष हैं, उन्हें तत्काल छोड़ा जाए. क्योंकि थाना में उनके साथ मारपीट की जा रही है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष के साथ मारपीट नहीं की जाएगी, किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. उन्होंने किसी तरह का कोई भी जवाब मीडिया को नहीं दिया. काफी देर तक सदर थाना परिसर में हंगामा होता रहा.

लोहरदगा: महिला थाना परिसर में ग्रामीणों ने हंगामा किया. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद ग्रामीण थाना पहुंच गए और उनकी रिहाई को लेकर बवाल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इस मामले को धार्मिक रंग देने की भी कोशिश की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस निर्दोष लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उनके साथ मारपीट कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को मनाया गया.

इसे भी पढ़ें- Ruckus In Dhanbad Women Police Station: पति के बचाव में उतरी युवती, परिजनों पर लगाया झूठ बोलने का आरोप


लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र में 24 जनवरी की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. महिला थाना पुलिस की ओर से एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है. आधा दर्जन लोगों को अब भी हिरासत में रखा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों की भारी भीड़ महिला थाना में जमा हो गयी है, जहां ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि समुदाय विशेष को लक्ष्य बनाकर पुलिस प्रताड़ित कर रही है. हिरासत में लिए गए युवक निर्दोष हैं, उन्हें तत्काल छोड़ा जाए. क्योंकि थाना में उनके साथ मारपीट की जा रही है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष के साथ मारपीट नहीं की जाएगी, किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. उन्होंने किसी तरह का कोई भी जवाब मीडिया को नहीं दिया. काफी देर तक सदर थाना परिसर में हंगामा होता रहा.

Last Updated : Jan 28, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.