ETV Bharat / state

लोहरदगा में युवक की हत्या से आक्रोश, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया(Villagers blocked road in protest against murder). मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Villagers blocked road in protest against murder of young man
Villagers blocked road in protest against murder of young man
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 11:28 AM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर कर दी गई. हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को लोहरदगा-रांची और लोहरदगा-लातेहार मुख्य पथ को जाम कर दिया है(Villagers blocked road in protest against murder). ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद प्रखंड-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में ग्राहक बनकर आए दो अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, दो घायल

नौकरी और मुआवजे की है मांगः अज्ञात अपराधियों ने लक्ष्मी नगर निवासी विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि इस घटना में विकास की पत्नी पूजा देवी और पड़ोस में रहने वाले राजेश साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कुडू प्रखंड मुख्यालय में सड़क जाम कर दिया है.

देखें वीडियो

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार और कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जाए. इसके अलावा मृतक की बच्ची की पढ़ाई-लिखाई की सारी जिम्मेवारी प्रशासन वहन करे. ग्रामीणों की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी वरीय पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई. सड़क जाम की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर कर दी गई. हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को लोहरदगा-रांची और लोहरदगा-लातेहार मुख्य पथ को जाम कर दिया है(Villagers blocked road in protest against murder). ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद प्रखंड-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में ग्राहक बनकर आए दो अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, दो घायल

नौकरी और मुआवजे की है मांगः अज्ञात अपराधियों ने लक्ष्मी नगर निवासी विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि इस घटना में विकास की पत्नी पूजा देवी और पड़ोस में रहने वाले राजेश साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कुडू प्रखंड मुख्यालय में सड़क जाम कर दिया है.

देखें वीडियो

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार और कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जाए. इसके अलावा मृतक की बच्ची की पढ़ाई-लिखाई की सारी जिम्मेवारी प्रशासन वहन करे. ग्रामीणों की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी वरीय पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई. सड़क जाम की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

Last Updated : Nov 16, 2022, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.