लोहरदगा: जिला में सदर प्रखंड परिसर में शनिवार को विधिक सेवा सशक्तिकरण कैंप सह विकास मेला का आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रशासन की ओर से 65 लाख रुपये का ऋण और परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश आरके जुमनानी, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीणा सहित कई अधिकारियों की उपस्थिति रहे. कार्यक्रम में विकास मेला के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ लोगों को दिया गया. इस कार्यक्रम में कानून और आम आदमी के अधिकार के बारे में भी बताया गया.
लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश, महिला समूह को मिली आर्थिक सहायता
कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया. इसके तहत कई परिवारों को कलश लेकर गृह प्रवेश कराया गया. साथ ही सुकन्या योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ भी दिया गया. दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल दिया गया. इस कार्यक्रम में सिंचाई मशीन का वितरण भी हुआ. इसके अलावा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया गया. महिला मंडल समूह को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके जुमनानी ने कहा कि अपने दायित्वों के साथ-साथ समाज के प्रति कर्तव्य को भी जानना जरूरी है. आज अंधविश्वास की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. हमें उन लोगों से दूर रहने की जरूरत नहीं है, जिन्हें लोग डायन कहते हैं, बल्कि उन लोगों से दूर रहने की जरूरत है, जो लोग किसी दूसरे को डायन कहते हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में है 'बेवकूफ' की भरमार, सारे 'बेवकूफ'हो गए होशियार तो खुल गया 'महाबेवकूफ'
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बालिका शिक्षा और बालिकाओं पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. बस में बेटियों पर भरोसा करने की आवश्यकता है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एसपी प्रियंका मीणा और विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती माला का उदाहरण भी दिया. कार्यक्रम में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने भी कार्यक्रम के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि विधिक सेवा सशक्तिकरण का उद्देश्य आम आदमी को कानून की जानकारी से रूबरू कराना है. विकास मेला का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का रहा है. यह कार्यक्रम बेहद उपयोगी है, कार्यक्रम में महिलाओं और ग्रामीणों की उपस्थिति भी नजर आई.