ETV Bharat / state

लोहरदगा में सरकार के एक साल पूरा होने पर विकास मेला का आयोजन, मंत्री रामेश्वर उरांव हुए शामिल - rameshwar oraon arrived at lohardaga vikas mela

हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर लोहरदगा में विकास मेला का आयोजन किया गया. इस विकास मेला के माध्यम से लोहरदगा जिले के विकास को प्रदर्शित करने का काम किया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की सहभागिता रही. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी भी रही.

vikas mela organized-in-lohardaga
विकास मेला का आयोजन
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:29 PM IST

लोहरदगा: हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर समाहरणालय मैदान में विकास मेला सह कृषि प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से करोड़ों रुपए के ऋण और परिसंपत्ति का वितरण हुआ. साथ ही विकास मेला के माध्यम से लोहरदगा के विकास को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.

देखें पूरी खबर

जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में आयोजित विकास मेला के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता से किया हुआ हर वादा पूरा करेंगे. झारखंड सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बीते एक साल के दौरान राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार करते हुए राज्य को विकास की ओर ले जाने और जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया. विपक्ष चाहे कुछ भी कह ले पर जनता भी जानती है कि यहां पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने जनता के साथ हमेशा खड़े रहने का काम किया है.

50 हजार रुपए तक का कर्ज होगा माफ

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कृषि ऋण से संबंधित मामले को लेकर कहा कि फिलहाल 50 हजार तक का ऋण माफ किया जाएगा. इसके बाद आने वाले समय में 51 हजार से लेकर एक लाख तक का ऋण माफ होगा. यहां तक कि एनपीए हो चुके खातों को लेकर भी उन्होंने पहल करने की बात कही. मंत्री ने राज्य सरकार की कई उपलब्धियों को रखने का काम किया.

लोहरदगा का विकास करना प्राथमिकता

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में विकास मेला के मौके पर कहा कि लोहरदगा का विकास करना ही उनका सपना है. यहां के अधिकारियों, आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह लोहरदगा के विकास को लेकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं. लोहरदगा जिले के विकास को लेकर उनके बड़े भाई शिव प्रसाद साहू ने एक सपना देखा था, वो सपना अब सभी का है. वे लोहरदगा के विकास को लेकर निरंतर रूप से काम कर रहे हैं. आम लोग बेहिचक उनसे किसी भी समस्या को लेकर मिल सकते हैं. यहां की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी वह समर्पित रूप से काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी विकास को लेकर समर्पण दिखाया है.

ये भी पढ़ें-1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार

कई योजनाओं का शुभारंभ

लोहरदगा में विकास मेला के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से 15 करोड़ 68 लाख 45 हजार रुपये के ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण हुआ. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल की कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. शिक्षा विभाग के तहत भी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की योजना के तहत कोयल नदी पर पुल निर्माण की योजना का शुभारंभ किया गया. नगर परिषद की योजनाओं का भी शुभारंभ हुआ है. पीएम आवास योजना के तहत भी कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. लाभुकों का गृह प्रवेश भी कराया गया.

बड़ी सख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी

राज्य सरकार के एक साल पूरा होने को लेकर लोहरदगा जिले में विकास मेला का आयोजन किया गया. इस विकास मेला के माध्यम से लोहरदगा जिले के विकास को प्रदर्शित करने का काम किया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की सहभागिता रही. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी भी रही.

लोहरदगा: हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर समाहरणालय मैदान में विकास मेला सह कृषि प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से करोड़ों रुपए के ऋण और परिसंपत्ति का वितरण हुआ. साथ ही विकास मेला के माध्यम से लोहरदगा के विकास को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.

देखें पूरी खबर

जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में आयोजित विकास मेला के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता से किया हुआ हर वादा पूरा करेंगे. झारखंड सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बीते एक साल के दौरान राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार करते हुए राज्य को विकास की ओर ले जाने और जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया. विपक्ष चाहे कुछ भी कह ले पर जनता भी जानती है कि यहां पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने जनता के साथ हमेशा खड़े रहने का काम किया है.

50 हजार रुपए तक का कर्ज होगा माफ

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कृषि ऋण से संबंधित मामले को लेकर कहा कि फिलहाल 50 हजार तक का ऋण माफ किया जाएगा. इसके बाद आने वाले समय में 51 हजार से लेकर एक लाख तक का ऋण माफ होगा. यहां तक कि एनपीए हो चुके खातों को लेकर भी उन्होंने पहल करने की बात कही. मंत्री ने राज्य सरकार की कई उपलब्धियों को रखने का काम किया.

लोहरदगा का विकास करना प्राथमिकता

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में विकास मेला के मौके पर कहा कि लोहरदगा का विकास करना ही उनका सपना है. यहां के अधिकारियों, आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह लोहरदगा के विकास को लेकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं. लोहरदगा जिले के विकास को लेकर उनके बड़े भाई शिव प्रसाद साहू ने एक सपना देखा था, वो सपना अब सभी का है. वे लोहरदगा के विकास को लेकर निरंतर रूप से काम कर रहे हैं. आम लोग बेहिचक उनसे किसी भी समस्या को लेकर मिल सकते हैं. यहां की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी वह समर्पित रूप से काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी विकास को लेकर समर्पण दिखाया है.

ये भी पढ़ें-1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार

कई योजनाओं का शुभारंभ

लोहरदगा में विकास मेला के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से 15 करोड़ 68 लाख 45 हजार रुपये के ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण हुआ. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल की कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. शिक्षा विभाग के तहत भी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की योजना के तहत कोयल नदी पर पुल निर्माण की योजना का शुभारंभ किया गया. नगर परिषद की योजनाओं का भी शुभारंभ हुआ है. पीएम आवास योजना के तहत भी कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. लाभुकों का गृह प्रवेश भी कराया गया.

बड़ी सख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी

राज्य सरकार के एक साल पूरा होने को लेकर लोहरदगा जिले में विकास मेला का आयोजन किया गया. इस विकास मेला के माध्यम से लोहरदगा जिले के विकास को प्रदर्शित करने का काम किया गया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की सहभागिता रही. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी भी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.