लोहरदगाः शहर में एक बड़े चोरों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने शहर में चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम दिया है. लॉकडाउन के बाद से शहर में चोरों के गिरोह ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था.
शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों के इस गिरोह ने पुलिस को चुनौती दे डाली थी. लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं से पुलिस के अलावा व्यापारी, दुकानदार और आम लोग भी परेशान थे. पुलिस ने चोरों के इस गिरोह को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है.
लोहरदगा पुलिस ने चोरी की अलग-अलग घटनाओं में कुल 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हो गया है. बुधवार को ही सदर थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद बुधवार की देर रात और गुरुवार की सुबह को छापेमारी अभियान चलाते हुए तीन और चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: कुएं से महिला का शव मिलने से सनसनी, पति पर लग रहा हत्या का आरोप
गिरफ्तार सभी चोर शहर के इस्लाम नगर के रहने वाले हैं. इसमें लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित फर्स्ट च्वाइस मोबाइल दुकान में चोरी और आगजनी की घटना में शामिल दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इनकी निशानदेही पर चोरी का मोबाइल फोन और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. इन्होने रेलवे स्टेशन, किराना दुकान, मोबाइल दुकान में चोरी और एक मोबाइल दुकान में चोरी और आगजनी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.