दुमकाः जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की जान चली गई. दोनों बाइक पर सवार थे. उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुवन गांव के पास हुई है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा सांसद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- शुरू से ही विवादित रहे हैं आजम खान
क्या है पूरा मामला
काठीकुंड थानाक्षेत्र के कदमा पंचायत के करणपुरा गांव के रहने वाले दो दोस्त बाबूराम मुर्मू और श्रीनाथ सोरेन शहरजोड़ी बाजार से सामान खरीदकर वापस लौट रहे थे. दोनों बाइक पर सवार थे. रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और एक पुल से टकरा गई. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में दुमका सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.