लोहरदगा: लोहरदगा-रांची मुख्य पथ पर शहरी क्षेत्र के पतराटोली के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल से जा रही एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
बाइक सवार ने साइकिल सवार बच्ची को मारी टक्कर
बता दें कि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो अनलॉक-1.0 में दी गई रियायत के बाद रफ्तार के कहर को बयां कर रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा वह हैरान रह गया. काफी देर के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. तब जाकर दोनों का प्राथमिक उपचार हुआ.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1 में जारी किए गए दिशा-निर्देश का नहीं हो रहा कड़ाई से पालन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
अनलॉक-1.0 में मिली रियायत के बाद रफ्तार का कहर
अनलॉक-1.0 में मिली रियायत के बाद रफ्तार का कहर लोहरदगा में नजर आया है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.