ETV Bharat / state

Road accident in Lohardaga: लोहरदगा में स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर, 2 लोगों की मौत - Lohardaga news

लोहरदगा में सड़क हादसा हुआ, जहां स्कॉर्पियो और बाइक के बीच टक्कर हुई. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

road accident in Lohardaga
लोहरदगा में स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:11 AM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक कुंदगढ़ी के पास स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, स्कॉर्पियो सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद 2 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः लोहरदगा में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

लोहरदगा-गुमला मुख्य रोड पर कंडरा चौक स्थित कुंदगढ़ी जंगल के पास स्कार्पियो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, स्कार्पियो में सवार आठ लोग घायल हैं. इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बाइक सवार की पहचान की है. बाइक सवार गुमला जिले के हापामुनी के रहने वाले अभिषेक पाठक और गम्हरिया के रहने वाले बीरबल महली हैं. वहीं घायलों की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज के रहने वाले स्व. विरंची प्रसाद के पुत्र अधिवक्ता दिनेश साहू, उनकी बुआ ओरमांझी की रहने वाली मालवी देवी, सुनैना देवी, लक्ष्मी देवी, एक बच्ची सहित आठ लोग शामिल हैं.

घायलों में से दिनेश साहू और उनकी बुआ मालती देवी को लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. दिनेश साहू की स्थिति चिंताजनक है. बताया जाता है कि स्कार्पियो लोहरदगा की ओर से आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक आ गई और टकरा गई. बाइक से टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा कर पलट गई. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक कुंदगढ़ी के पास स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, स्कॉर्पियो सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद 2 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः लोहरदगा में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

लोहरदगा-गुमला मुख्य रोड पर कंडरा चौक स्थित कुंदगढ़ी जंगल के पास स्कार्पियो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, स्कार्पियो में सवार आठ लोग घायल हैं. इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बाइक सवार की पहचान की है. बाइक सवार गुमला जिले के हापामुनी के रहने वाले अभिषेक पाठक और गम्हरिया के रहने वाले बीरबल महली हैं. वहीं घायलों की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज के रहने वाले स्व. विरंची प्रसाद के पुत्र अधिवक्ता दिनेश साहू, उनकी बुआ ओरमांझी की रहने वाली मालवी देवी, सुनैना देवी, लक्ष्मी देवी, एक बच्ची सहित आठ लोग शामिल हैं.

घायलों में से दिनेश साहू और उनकी बुआ मालती देवी को लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. दिनेश साहू की स्थिति चिंताजनक है. बताया जाता है कि स्कार्पियो लोहरदगा की ओर से आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक आ गई और टकरा गई. बाइक से टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा कर पलट गई. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.