लोहरदगाः जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे दो लोग घायल हो गए थे. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत, घर में छाया मातम
लोहरदगा-चंदवा राष्ट्रीय उच्च पथ पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.