लोहरदगा: गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा पुल के पास बालू लदे हाइवा ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया.
दो की मौत
जहां पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है. घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी गुमला से ऑटो पर सवार होकर लोहरदगा आ रहे थे. ऑटो जैसे ही कंडरा पुल के पास पहुंची वैसे ही पीछे से आ रहे एक बालू लदे हाइवा ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया.
हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो काफी दूर जा गिरी. इस घटना में मौके पर ही मेराज और सफीक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल और सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर सभी घायलों का उपचार किया गया है.
ये भी पढ़ें- इस चुनाव में सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों के दिलों को भी जीत रहे जवान
पुलिस कर रही जांच
इधर, शवों को सदर अस्पताल लाए जाने के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. अस्पताल में कोहराम मच गया था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.