लोहरदगा: जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना देर रात हुई है. पहली दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक युवक की जान चली गई. जबकि दूसरी घटना कुड़ू थाना क्षेत्र की है. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में डेड उपकरणों के भरोसे अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था, आग लगने पर हो सकता है बड़ा हादसा
पुल से नीचे गिरा युवक, हुई मौत
कुड़ू थाना क्षेत्र के टाटी-कैरो मुख्य पथ में टाकू के समीप पुल से नीचे मोटरसाइकिल सहित गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की उम्र लगभग 35 साल की है. वह कुड़ू से कैरो की ओर जा रहा था. इसी बीच टाटी-कैरो मुख्य मुख्य पथ में टाकू के समीप पुल से नीचे अनियंत्रित होकर युवक गिर गया. जिससे युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
दूसरा हादसा लोहरदगा-कुजरा में मंदिर के पास हुई है. जहां पर दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हेंदलासो गांव निवासी शिव चौधरी के पुत्र सिकंदर चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कार्रवाई में जुट गई है.
लोहरदगा जिला में रफ्तार ने फिर एक बार दो लोगों की जान ले ली है. दोनों दुर्घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गई है.