ETV Bharat / state

ईसाई धर्म से सरना धर्म में लौटे दो परिवार, अनुष्ठान के साथ कराया गया घर वापसी - लोहरदगा

लोहरदगा में दो परिवारों ने ईसाई धर्म से सरना धर्म में वापसी की. गरीबी और समस्या के कारण तीन साल पहले इन्होंने किसी के बहकावे में आकर ईसाई धर्म अपना लिया था. वहीं पूरे अनुष्ठान के साथ घर वापसी कराया गया.

ईसाई धर्म से सरना धर्म में वापसी
author img

By

Published : May 4, 2019, 6:52 PM IST

लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत नदिया करचा टोली गांव में दो परिवारों ने ईसाई धर्म से सरना धर्म में वापसी की है. सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में पाहन और पुजार द्वारा पारंपरिक रूप से अनुष्ठान संपन्न कराते हुए दोनों परिवारों को वापस सरना धर्म में स्वीकार किया गया है.

देखें वीडियो

तीन साल पहले किया था धर्म परिवर्तन
ग्रामीणों ने इससे पहले बैठक करते हुए दोनों परिवारों को समाज में वापस शामिल करने का निर्णय लिया था. बताया जा रहा है कि गांव के दोनों परिवार तीन साल पहले किसी धर्म गुरु के कहने पर ईसाई धर्म में शामिल हो गए थे.

गरीबी और परेशानी थी वजह
वहीं, दोनों ही परिवार मजदूर हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. गरीबी और परेशानियों की वजह से दोनों ने ईसाई धर्म स्वीकार किया था. बाद में जब उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो वो वापस सरना धर्म में वापस लौटना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- प्रदीप यादव के बचाव में उतरा JVM, महिला पर ही उठाए सवाल

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
इस बात को लेकर दोनों परिवारों ने गांव के लोगों से अपनी बात साझा की. जिसके बाद गांव में बैठक हुई और बैठक के बाद दोनों परिवारों को वापस सरना धर्म में लेने पर सहमति बनाई गई. इस दौरान अनुष्ठान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत नदिया करचा टोली गांव में दो परिवारों ने ईसाई धर्म से सरना धर्म में वापसी की है. सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में पाहन और पुजार द्वारा पारंपरिक रूप से अनुष्ठान संपन्न कराते हुए दोनों परिवारों को वापस सरना धर्म में स्वीकार किया गया है.

देखें वीडियो

तीन साल पहले किया था धर्म परिवर्तन
ग्रामीणों ने इससे पहले बैठक करते हुए दोनों परिवारों को समाज में वापस शामिल करने का निर्णय लिया था. बताया जा रहा है कि गांव के दोनों परिवार तीन साल पहले किसी धर्म गुरु के कहने पर ईसाई धर्म में शामिल हो गए थे.

गरीबी और परेशानी थी वजह
वहीं, दोनों ही परिवार मजदूर हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. गरीबी और परेशानियों की वजह से दोनों ने ईसाई धर्म स्वीकार किया था. बाद में जब उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो वो वापस सरना धर्म में वापस लौटना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- प्रदीप यादव के बचाव में उतरा JVM, महिला पर ही उठाए सवाल

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
इस बात को लेकर दोनों परिवारों ने गांव के लोगों से अपनी बात साझा की. जिसके बाद गांव में बैठक हुई और बैठक के बाद दोनों परिवारों को वापस सरना धर्म में लेने पर सहमति बनाई गई. इस दौरान अनुष्ठान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Intro:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_GHAR WAPSI
स्टोरी-ईसाई धर्म से सरना धर्म में लौटे दो परिवार, अनुष्ठान के साथ कराया गया घर वापसी
... ग्रामीणों ने बैठक कर लिया सामूहिक का फैसला
बाइट- सुनीता उरांव, नदिया करचा टोली, लोहरदगा
बाइट- उमेश उरांव, नदिया करचा टोली, लोहरदगा
एंकर- लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत नदिया करचा टोली गांव में दो परिवारों ने ईसाई धर्म से सरना धर्म में वापसी की है. सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में पाहन और पुजार द्वारा पारंपरिक रूप से अनुष्ठान संपन्न कराते हुए दोनों परिवारों को वापस सरना धर्म में स्वीकार किया गया है. ग्रामीणों ने इससे पहले बैठक करते हुए दोनों परिवारों को समाज में वापस शामिल करने का निर्णय लिया था. बताया जा रहा है कि गांव के दोनों परिवार 3 साल पहले किसी धर्म गुरु के कहने पर ईसाई धर्म में शामिल हो गए थे. दोनों ही परिवार मजदूर हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं.गरीबी और परेशानियों की वजह से दोनों ने ईसाई धर्म स्वीकार किया था. बाद में जब उनकी समस्याएं हल नहीं हुई तो वह वापस सरना धर्म में वापस लौटना चाहते थे. इस बात को लेकर दोनों परिवारों ने गांव के लोगों से अपनी बात साझा की. जिसके बाद गांव में बैठक हुई और बैठक के बाद दोनों परिवारों को वापस सरना धर्म में लेने पर सहमति बनाई गई. इस दौरान अनुष्ठान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही.।


Body:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_GHAR WAPSI
स्टोरी-ईसाई धर्म से सरना धर्म में लौटे दो परिवार, अनुष्ठान के साथ कराया गया घर वापसी


Conclusion:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_GHAR WAPSI
स्टोरी-ईसाई धर्म से सरना धर्म में लौटे दो परिवार, अनुष्ठान के साथ कराया गया घर वापसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.