ETV Bharat / state

लोहरदगाः अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

लोहरदगा जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र की है. जबकि दूसरी घटना बगडू थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 2:03 AM IST

लोहरदगा: जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई. तेज रफ्तार की वजह से यह दुर्घटना हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. घर में मातम छा गया है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र की है. जबकि दूसरी घटना बगडू थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी बुधु उरांव अपनी पत्नी तेतरी उरांव, चाची बुधनी उरांव और अपने बेटे के साथ एक मोटरसाइकिल से सदर थाना क्षेत्र के बराठपुर गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था.

इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के शंख पुलिस पिकेट के समीप सामने से आ रहे एक वाहन की तेज लाइट को देखकर वह अनियंत्रित हो गया. मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बुद्धू उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और चाची गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः दुमका में सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

दुर्घटना में बुद्ध उरांव का बेटा बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरी दुर्घटना बगडू थाना क्षेत्र के पतरातू मोड़ के समीप हुई. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव निवासी सुरेश साहू की मौत हो गई.

सुरेश उरांव गांव से खेती कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

लोहरदगा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तेज रफ्तार वाहन परिचालन के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से यह घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लोहरदगा: जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई. तेज रफ्तार की वजह से यह दुर्घटना हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. घर में मातम छा गया है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र की है. जबकि दूसरी घटना बगडू थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी बुधु उरांव अपनी पत्नी तेतरी उरांव, चाची बुधनी उरांव और अपने बेटे के साथ एक मोटरसाइकिल से सदर थाना क्षेत्र के बराठपुर गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था.

इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के शंख पुलिस पिकेट के समीप सामने से आ रहे एक वाहन की तेज लाइट को देखकर वह अनियंत्रित हो गया. मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बुद्धू उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और चाची गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः दुमका में सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

दुर्घटना में बुद्ध उरांव का बेटा बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरी दुर्घटना बगडू थाना क्षेत्र के पतरातू मोड़ के समीप हुई. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सेन्हा थाना क्षेत्र के चांदकोपा गांव निवासी सुरेश साहू की मौत हो गई.

सुरेश उरांव गांव से खेती कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

लोहरदगा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तेज रफ्तार वाहन परिचालन के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से यह घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.