लोहरदगा: जिले में पानी ने 2 लोगों की जान ले ली. एक व्यक्ति की तालाब में तो दूसरे की कुएं में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई. इन घटनाओं को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातम का माहौल है. एक घटना सुदूरवर्ती क्षेत्र की है, जबकि दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है. दोनों मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-गुमलाः रायडीह में 4 लोगों की हत्या, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
पहली घटना
जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो पतराटोली गांव निवासी केदली सारंग (57 वर्ष) की कुआं में डूबने से मौत हो गई. केदली कुंए में गिर गया था. वह बिना मुंडेर वाले कुंए को देख नहीं पाया और उसमें जा गिरा. काफी देर तक परिजनों को मामले की जानकारी नहीं हुई. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो केदली का शव कुंए में देखा गया. इसके बाद शव को आसपास के लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. साथ ही मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.
दूसरी घटना
जिले के सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो गांव निवासी बासुदेव खेरवार (32 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बासुदेव तालाब में हाथ-पैर धोने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. काफी देर तक परिजनों को मामले की जानकारी नहीं हुई. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब में बासुदेव का शव बरामद हुआ. इसके बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई.