लोहरदगा: सोमवार को जिला में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. तालाब में नहाने के लिए गए हुए दो बच्चे डूब गए, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया है. परिजनों में चीख पुकार मच गयी और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र की है.
इसे भी पढ़ें- Lohardaga News: स्कूल की तरफ से पिकनिक मनाने गए छात्र की कोयल नदी में डूबने से मौत, ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाया
लोहरदगा में दो बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. दोनों बच्चे सदर थाना के निंगनी कुंबा टोली नीचे टोली के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने सोमवार को दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
एक बच्ची देखती रही और डूब गए दोनों बच्चे: एक बच्ची के सामने दोनों बच्चे डूब गए और वह बच्ची किनारे पर खड़ी होकर दोनों को देखती रह गई. घर आकर बच्ची रोती ही जा रही थी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रामचंद्र उरांव का पुत्र राहुल उरांव (8 वर्ष) और प्रदीप उरांव की पुत्री शिवानी कुमारी (7 वर्ष) अन्य कुछ बच्चों के साथ निंगनी तालाब में नहाने के लिए गए थे.
इसी दौरान राहुल और शिवानी गहरे पानी में डूब गए. वहीं तालाब के किनारे पर खड़ी एक बच्ची ने दोनों को डूबते देखा, पर वो स्तब्ध थी. दोनों बच्चों के पानी में डूबने के बाद पूरी घटना को देख रही बच्ची ने वहां से कपड़े उठाकर घर लौट आई और घर आकर खूब रोने लगी. इसके बाद देर शाम को घर वालों द्वारा रोने का कारण पूछने पर उसने पूरी घटना बताई. जिसके बाद गांव वालों ने तालाब में पहुंच कर दोनों बच्चों का शव तालाब से बरामद किया. साथ ही मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. बता दें कि दोनों बच्चों के पिता रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में गए हुए हैं. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.